Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

अंतराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष – आईएमएफ ने वैश्‍विक चुनोतियों का मुकाबला करने और अर्थव्‍यस्‍था की डिजीकरण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए भारत के आर्थिक प्रदर्शन की सराहना की है। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन और आई एम एफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्‍टेलीना जॉर्जीवा ने आज वचुर्अल माध्‍यम से जी-20 के वित्‍त मंत्रियों और केन्‍द्रीय बैंक के गवर्नरों की आगामी बैठक के बारे में बातचीत की। यह बैठक इस महीने के अंत में बैंगलुरू में आयोजित होगी। क्रिस्‍टेलीना जॉर्जीवा ने दिल्‍ली में दक्षिण एशिया क्षेत्रीय प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता के लिए भारत की ओर से 5 करोड डालर के अंशदान की भी सराहना की। यह केन्‍द्र भारत और आई एम एफ की साझेदारी में बनाया गया है। उन्‍होंने कहा कि इससे दक्षिण एशिया क्षेत्र में क्षमता निर्माण में भारत और आई एम एफ की भूमिका और मजबूत होगी।

बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने माना कि जी-20 के माध्‍यम से वंचित और कमजोर वर्गो की आवाज सुनी जानी चाहिए। वित्‍तमंत्री सीतारामन ने खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। श्रीमती सीतारामन ने आई एम एफ प्रबंध निदेशक को बताया कि भारत शांतिपूर्ण, सतत और समृद्ध विश्‍व के लिए जी-20 की अध्‍यक्षता के दौरान बहुपक्षवाद और वैश्विक प्रशासन को मजबूत करेगा। वित्‍त मंत्री और आई एम एफ प्रबंध निदेशक ने तुर्किए और सीरिया में विनाशकारी भूकम्‍प से प्रभावित लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट की। श्रीमती सीतारामन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दोस्‍त अभियान के तहत राष्‍ट्रीय आपदा मोचन दल और चिकित्‍सा दल भेज कर तत्‍काल सहयोग दिया है।

Click to listen highlighted text!