Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

@ICC


आईसीसी क्रिकेट विश्‍व कप में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराकर लगातार आठवीं जीत दर्ज की। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 326 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 27 ओवर और एक गेंद में 81 रन ही बना सकी। विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

कोहली ने 121 गेंदों पर 101 रन बनाए। इसके साथ ही उन्‍होंने एक दिवसीय मैच में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के विश्‍व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक पांच विकेट हासिल किये। कुलदीप यादव और मोहम्‍मद शमी ने दो-दो विकेट जबकि मोहम्‍मद सिराज को एक विकेट हासिल हुआ। 

Click to listen highlighted text!