Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN
एक वर्ष से चल रहे रूस-यूक्रेन संघर्ष को देखते हुए यूरोपीय संघ ने रूस पर और अधिक प्रतिबंध लगाने पर सहमति व्यक्त की है। यूरोपीय संघ परिषद के वर्तमान अध्‍यक्ष स्‍वीडन ने बताया कि नए प्रतिबंधों में युद्ध का समर्थन करने वाले व्‍यक्तियों और संस्थाओं पर सीमित प्रतिबंध लगाना शामिल है। अमरीका ने भी कल सैकड़ों रूसी कम्‍पनियों, बैंकों, निर्माताओं, व्यक्तियों और प्रतिबंधों के दौरान रूस को सहायता पहुंचाने वाली कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। ये प्रतिबंध रूस के धातु और खनन क्षेत्र सहित शस्‍त्र विक्रेताओं, तकनीक से जुड़ी कंपनियों तथा हथियार निर्माताओं पर खासतौर से लगाए गए हैं। इन प्रतिबंधों से रूस के सबसे बड़े गैर-सरकारी बैंक सहित लगभग 12 वित्तीय संस्‍थानों तथा माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स के आयातकों और रक्षा क्षेत्र के लिए आवश्यक कार्बन फाइबर के उत्‍पादकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

Click to listen highlighted text!