AMN

Image

UPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपीएससी परीक्षा के तीनों चरणों में शामिल हुए स्टूडेंट्स upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यूपीएससी सीएसई 2023 रिजल्ट में 1143 वैकेंसी के मुकाबले 1016 के चयन की लिस्ट जारी की गई है. इन सभी को आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, ग्रुप ए और ग्रुप बी सर्विस में सरकारी नौकरी ऑफर की जाएगी.

टॉप 5 रैंक में आने वाले 3 कैंडिडेट्स पहले से ही IPS ऑफिसर
इस साल टॉप 5 रैंक में आने वाले 3 कैंडिडेट्स पहले से ही IPS ऑफिसर हैं। रैंक 1 हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव, रैंक 4 पी के सिद्धार्थ रामकुमार और रैंक 5, रूहानी हैदराबाद में नेशनल पुलिस एकेडमी में IPS ट्रेनिंग पूरी कर रहे हैं।

पिछले 11 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि सर्विस में रहते हुए किसी IPS ने इस एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। इससे पहले 2013 में IPS ऑफिसर गौरव अग्रवाल ने सिविल सर्विसेज एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी।

यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है (UPSC CSE 2023 Result). यूपीएससी टॉपर लिस्ट 2023 में ज्यादातर नाम पुरुषों के हैं (UPSC CSE 2023 Topper). संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी सिविल सर्विस रिजल्ट 2023 से जुड़े सभी अपडेट्स चेक कर सकते हैं. यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स में से किसे कौन सा पद मिला है , जानिए यहां.

SERVICESGENEWSOBCSCSTTotal
I.A.S.7317492714180
I.F.S.160410050237
I.P.S.8020553213200
Central Services Group ‘A’258641608645613
Group ‘B’ Services4710291512113
Total474115303165861143*

* includes 37 PwBD vacancies (16 PwBD-1, 06 PwBD-2, 05  PwBD-3 & 10 PwBD-5)

5.        The candidature of 355 recommended candidates has been kept provisional.

6.        UPSC has a “Facilitation Counter” near Examination Hall in its campus. Candidates can obtain any information / clarification regarding their examinations / recruitments on the working days between 10:00 hours to 17:00 hours in person or over telephone Nos. 23385271 / 23381125 / 23098543. Result will also be available on the U.P.S.C. website i.e. http//www.upsc.gov.in. Marks will be available on the website within 15 days from the date of declaration of result.

सिलेक्शन के बाद आदित्य ने कहा- सपने सच होते हैं


आदित्य श्रीवास्तव ने रिजल्ट जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा है- सपने सच होते हैं। UPSC का ये सफर मैं जिंदगी भर याद रखूंगा और उन लोगों का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा जो मेरे साथ खड़े रहे।

लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी में टॉप किया

सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट आ गया। मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा रिजल्ट जारी किया गया है। लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी में टॉप किया है।UPSC द्वारा सूचना के मुताबिक CSE 2023 में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप (AIR 1) किया है। वहीं, इसके बाद अनिमेष प्रधान ने दूसरा (AIR 2) और डोनुरू अनन्या रेड्डी ने तीसरा (AIR 3) स्थान प्राप्त किया है।

यूपीएससी टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के रहने वाले हैं। लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) से 12वीं तक शिक्षा ग्रहण की है। साल 2021 में आदित्य ने यूपीएससी में 485 रैंक हासिल की थी।आदित्य श्रीवास्तव अभी हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं, 2022 में उनका चयन आईपीएस में हुआ था। वह साढ़े पांच महीने की ट्रेनिंग कर चुके हैं।

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से 31 कैंडिडेट्स सिलेक्ट
दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से 31 कैंडिडेट्स सिलेक्ट हुए हैं। इनमें से 11 लड़कियों का सिलेक्शन हुआ है। इन सभी स्टूडेंट्स ने JMI के रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) से पढ़ाई की थी। JMI की स्टूडेंट नौशीन ने ऑल इंडिया रैंक 9 हासिल की है।