Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

15 श्रद्धालुओं के मरने की आशंका, कई घायल

अरुण श्रीवास्तव। प्रयागराज

मौनी अमावस्या के शाही स्नान पर सुबह कुंभ मेले में हुई भगदड़ के बाद प्रशासन की त्वरित कार्यवाही के बाद स्थिति अब सामान्य होने लगी है और यात्री अब घाटों पर स्नान कर वापस रेलवे स्टेशनों की ओर जाने लगे हैं। मौतों की संख्या के बारे में प्रशासन मौन है परंतु चश्मदीदों के अनुसार 15 से उपर तीर्थयात्रियों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की अपुष्ट संख्या यहां मेले में तैर रही है। घायलों की संख्या भी लगभग 100 की खबरें आ रहीं हैं।


घटना के बाद अब पुलिस प्रशासन भी मेले में आने जाने वाले रास्तों पर ढील दे रहा है ताकि यात्री जल्दी से जल्दी मेले क्षेत्र को खाली कर रेलवे/बस स्टेशनों की ओर जा सके।

योगी प्रशासन मौनी अमावस्या स्नान दिवस को काफी सतर्क था परंतु वीआईपी मूवमेंट के कारण और सभी तीर्थयात्रियों द्वारा संगम नोज की ओर जाने के कारण भीड़ अनियंत्रित हो गई और दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई। कल भी विभिन्न् स्थानों पर मूवमेंट में पुलिस द्वारा लगाई गई रोक कारण जनता और पुलिस कर्मियों के बीच कई जगहों पर भिडंत हुई गई थी। एक जगह तो जनता ने अधिकारियों के वाहन पर हमला भी बोल दिया था।

फिलहाल राहत की बात यह है कि स्थिति पर प्रशासन ने काबू कर लिया है और जनता स्नान पूजा करने के बाद मेला क्षेत्र से बाहर आ रही है।

 महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या के मौके पर संगम तट के पास भगदड़ मच गई। 15 लोगों के हताहत होने की खबर है और कुछ बेहोश हुए हैं। मौके पर मुस्तैद प्रशासन ने तत्काल राहत-बचाव का काम शुरू किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मेले में मची भगदड़ के बाद निरंजनी अखाड़े ने स्नान जुलूस रोक दिया है। कुछ फिलहाल अखाड़े स्नान के लिए नहीं निकले हैं।

संयम बरतने की अपील

मौके से सामने आए वीडियो के अनुसार कुछ महिलाओं और बच्चों को भी चोट लगी है। अभी हालात काबू में बताये जाते हैं। महाकुंभ नगर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने और संयम बरतने की अपील की है। बताया जाता है कि प्रयागराज के संगम तट पर अमृत स्नान से पहले देर रात करीब 2 बजे भगदड़ मच गई। इसमें कुछ लोगों के मरने की बात कही जा रही है। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक भगदड़ मचते ही लोग दौड़ने लगे। अभी प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इससे कुछ महिलाएं जमीन पर गिर गईं और लोग उन्हें कुचलते हुए निकल गए।

खबर मिलते ही 5 से ज्यादा एंबुलेंस घायलों को लेकर सेंट्रल हॉस्पिटल रवाना हुई हैं। घटना की सूचना पर कई एंबुलेंस की गाड़ियां संगम के पास पहुंच गई हैं।

Click to listen highlighted text!