Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार दोपहर श्याम नगर स्थित घर में घुस कर दो शूटरों ने हत्या कर दी। वहीं गोगामेड़ी की हत्या के बाद प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के समर्थक सुबह से ही विरोध प्रदर्शनों में जुट गए। प्रदेश के कई जिलों में रास्ता जाम करने और टायर जलाने की खबरें आ रही हैं।

वहीं प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी कर गोगामेड़ी के हत्यारों को फांसी देने की मांग की है। वहीं प्रदेश की राजधानी जयपुर में प्रदर्शन का व्यापक असर नजर आया। बच्चों की सुरक्षा को देखेत हुए स्कूल संगठनों ने भी निजी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। इस बीच सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोली मारने वाले दोनों आरोपियों की पहचान हो गई है। एक आरोपी का नाम रोहित राठौर है। रोहित मकराना का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं दूसरे का नाम नितिन फौजी है। नितिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा। फिलहाल दोनों फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है।

प्रदेश में कई जगह प्रदर्शन और नारेबाजी– प्रदेश की राजधानी जयपुर की बात करें तो आज चांदपोल बाजार, किशनपोल बाजार, सोडाला बाजार और एमआई रोड बाजार में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। इन इलाकों में व्यापारियों ने अपनी दुकानें नहीं खोलीं। इसके साथ ही राजधानी में पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। स्टैचू सर्किल, अजमेरी गेट और बड़ी चौपड़ पर पुलिस जाप्ता लगाया गया है।

Click to listen highlighted text!