Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

5 बार मुख्यमंत्री रहे; 95 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Image

AMN / WEB DESK

पंजाब के पूर्व सीएम एवं वयोवृद्ध अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार देर शाम निधन हो गया। बादल पिछले कुछ समय से मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल 95 साल के थे। पिछले कई दिनों से वह अस्पताल में भर्ती थे। गौर हो कि प्रकाश सिंह बादल पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं। प्रकाश सिंह बादल का जन्म आठ दिसंबर 1927 को पंजाब के छोटे से गांव अबुल खुराना के जाट सिख परिवार में हुआ था।

प्रकाश सिंह बादल की पत्नी सुरिंदर कौर का भी देहांत हो चुका है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल उनके बेटे हैं। पिछले तीन-चार दिनों से बादल की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक जताया और कहा कि उन्होंने ना सिर्फ पंजाब की प्रगति के लिए अथक प्रयास किये, बल्कि देश के विकास में भी बहुत योगदान दिया। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रकाश सिंह बादल के निधन से अत्यंत दुखी हूं। वह भारतीय राजनीति के एक विशाल व्यक्तित्व और एक उल्लेखनीय राजनेता थे। उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास में बहुत योगदान दिया। उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक प्रयास किया और महत्वपूर्ण समय के दौरान राज्य को नेतृत्व दिया।’

बादल के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने कई दशकों तक उनके साथ निकटता से बातचीत की है और उनसे बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे हमारी कई बातचीत याद हैं, जिसमें उनकी बुद्धिमत्ता हमेशा स्पष्ट रूप से झलकती थी। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना।’

Click to listen highlighted text!