Last Updated on September 12, 2025 4:38 pm by INDIAN AWAAZ

AMN / WEB DESK
नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन को लेकर गतिरोध बना हुआ है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और नेपाली सेना प्रमुख जनरल अशोक सिग्देल ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की और संवैधानिक विशेषज्ञों की उपस्थिति में दिन-रात बैठकों का आयोजन किया, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया।
बीती रात राष्ट्रपति पौडेल और सभामुख देवराज घिमिरे के बीच भी बैठक हुई, जिसमें उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि मौजूदा हालात में समाधान केवल संविधान के दायरे में ही तलाशे जा सकते हैं। संसद को भंग करने पर चर्चा फिर भी किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाई। अब यह चर्चा आज सुबह 9 बजे से एक बार फिर शुरू होने वाली है।
इसी बीच, जेन ज़ी के नेतृत्व में चल रहा विरोध लगातार पांचवें दिन जारी है। काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर जिलों में 12 सितंबर को सुबह 11 बजे तक निषेधाज्ञा लागू की गई है। इसके अलावा, कर्फ्यू 12 सितंबर की शाम 7 बजे से लेकर 13 सितंबर की शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेगा।
जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, केवल सार्वजनिक और यूनियन संगठनों को आवश्यक सेवाएं संचालित करने की अनुमति दी गई है। दैनिक उपभोग की वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए, दुकानों को आज सुबह 6 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से 7 बजे तक खुला रखने की अनुमति दी गई है।
अब तक अंतरिम सरकार के नेतृत्व के लिए किसी नाम पर सहमति नहीं बन सकी है। हालांकि, हालात में कुछ राहत देखने को मिली है—काठमांडू के न्यू बस पार्क से सार्वजनिक बसें फिर से चलने लगी हैं, जिससे फंसे हुए लोग अपने गंतव्य तक पहुँच पा रहे हैं।
नेपाल बीमा प्राधिकरण ने सभी बीमा कंपनियों को निर्देश जारी किया है कि वे 8 सितंबर से उत्पन्न हालात के चलते दायर बीमा दावों का शीघ्र निपटारा करें।
