Last Updated on November 16, 2024 9:54 pm by INDIAN AWAAZ
नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार (15 नवंबर 2024 ) को दिल्ली में 82.53 किलोग्राम की कोकीन जब्त की। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 900 करोड़ रुपये बताई जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह बरामदगी भारत को ड्रग्स मुक्त बनाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
दिल्ली, अहमदाबाद और सोनीपत से जुड़े तार
गृह मंत्री शाह के अनुसार, ड्रग्स को पकड़ने में एनसीबी ने एक ‘बॉटम-टू-टॉप’ अप्रोच अपनाई। दिल्ली के एक कोरियर सेंटर से जब कुछ मात्रा में ड्रग्स पकड़ी गई, तो उसे आधार बनाते हुए इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया। अधिकारियों के अनुसार, ड्रग्स की यह खेप दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया भेजी जानी थी और इसका मुख्य सरगना दुबई में बैठा एक बड़ा हवाला कारोबारी है, जिसका दिल्ली में खासा दबदबा बताया जा रहा है। जांच में सामने आया कि इस ड्रग्स की खेप को पहले अहमदाबाद और सोनीपत से दिल्ली लाया गया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों, लोकेश चोपड़ा और अवधेश यादव, को गिरफ्तार किया है।
इस बरामदगी को भारत में अब तक की सबसे बड़ी ‘लैंड बेस्ड’ ड्रग्स की जब्ती बताया जा रहा है, जो कि दिल्ली में एनसीबी की लगातार चौकसी और ठोस योजना का नतीजा है। एनसीबी ने इस ऑपरेशन में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया और बेहद सावधानी से इस खेप को ट्रैक किया। गृह मंत्री शाह ने कहा कि ऐसे कई ऑपरेशन से यह स्पष्ट हो रहा है कि सरकार ड्रग्स के खिलाफ पूरी तरह से सतर्क है।
