Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

pix social media

श्रीनगर

कश्मीर घाटी में शनिवार को अनंतनाग और श्रीनगर जिले में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने दो पाकिस्तानियों समेत तीन आतंकियों को मार गिराया। खानयार में मुठभेड़ के दौरान चार सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया, अनंतनाग जिले के शांगस-लारनू इलाके में हलकान गली के पास सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। इनमें एक पाकिस्तीन मूल का है और दूसरा स्थानीय। उसकी शिनाख्त और किस आतंकी संगठन से जुड़ा है इसकी पड़ताल की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक एक सूचना के आधार पर पुलिस स्टेशन अच्छाबल के अंतर्गत हलकान गली क्षेत्र में सुरक्षाबल विदेशी आतंकियों की आवाजाही पर नज़र रख रहे थे। इसी दौरान आतंकियों का एक समूह नजर आया। ललकारने पर दहशतगर्दों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। इलाके में एक और आतंकी की मौजूदगी की आशंका के चलते ऑपरेशन जारी है।

इससे पहले मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के खानयार क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

इस दौरान आतंकियों की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-ताइबा के एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया। इस ऑपरेशन में जम्मू कश्मीर पुलिस के दो और सीआरपीएफ की वैली क्यूएटी के दो जवान घायल हुए हैं। जिन्हें श्रीनगर के बादामीबाग स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया। यहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आईईडी से उस मकान को भी उड़ा दिया, जिसमें आतंकवादी छुपे हुए थे। देर शाम तक दोनों जगहों पर ऑपरेशन जारी हैं।

बांदीपोरा में फायरिंग कर आतंकी जंगल में छिपे

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकियों की ओर से शुक्रवार शाम सुरक्षाबलों पर की गई संक्षिप्त गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। जिले के पनार गांव में शुक्रवार देर शाम गोलीबारी के बाद से तलाशी अभियान जारी है। एक्स पर सेना की चिनार कोर ने पोस्ट किया कि पनार में संदिग्ध गतिविधि देखी। चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और जंगल में भाग गए। तलाशी अभियान जारी है। सूत्रों ने बताया कि इलाके में हथियारों से भरे दो पिट्ठू बैग बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि ये उन्हीं आतंकियों के हैं जो जंगल की ओर भागे हैं।

बडगाम में दो प्रवासी मजदूरों को बनाया था निशाना

इससे पहले शुक्रवार शाम को मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के मागम क्षेत्र के माजहामा इलाके में जल जीवन परियोजना पर काम कर रहे दो प्रवासी श्रमिकों आतंकियों ने निशाना बनाया गया था। ये मजदूर सुखनाग नाले के किनारे मजहामा कब्रिस्तान में टैंक के निर्माण में जुटे हुए थे।

आतंकियों को मारें नहीं, गिरफ्तार करें: फारूक

इस बीच डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने मुठभेड़ों की संख्या में वृद्धि की स्वतंत्र जांच की मांग की है। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में अपने गुपकार आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह पता लगाने के लिए एक स्वतंत्र जांच होनी चाहिए कि यह कौन कर रहा है। उन्होंने कहा कि खानयार इलाके में फंसे आतंकियों को नहीं मारा जाना चाहिए और इसके बजाय उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। डॉ. फारूक ने कहा, उन्हें यह पता लगाने के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए कि क्या उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार को अस्थिर करने का काम किसी एजेंसी को सौंपा गया है। उन्होंने कहा, पर्यटन फल-फूल रहा है और लोग अपना रूटीन व्यवसाय कर रहे हैं, आतंकवाद अपने सबसे निचले स्तर पर है, इसलिए मैं जांच की मांग कर रहा हूं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने के बाद गैर स्थानीय मजदूरों और सुरक्षाबलों पर हमलों में तेजी आई है।

Click to listen highlighted text!