Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

फ्रांस में एक किशोर लडके को पुलिस द्वारा मार दिए जाने के कारण आज लगातार जारी हिंसा और तोडफोड के पांचवे दिन पूरे देश से लगभग सात सौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दंगाई पुलिस से भिड गए और एक महापौर के आवास, कुछ गाडियों और सार्वजनिक इमारतों में आग लगा दी। सरकार ने इस संकट से निपटने के लिए 45 हजार पुलिसकर्मी और कई बख्‍तरबंद वाहन तैनात किए है।

गृह मंत्री गैराल्‍ड डर्मेनिन ने कहा कि कडे सुरक्षा प्रबंधों के कारण हिंसा में कमी आ रही है, लेकिन नुकसान बहुत हुए हैं। इससे पहले फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने देश में फैली हिंसा के कारण अपनी जर्मनी यात्रा रद्द कर दी।फ्रांस में हिंसा और तोडफोड के पांचवे दिन पूरे देश से लगभग सात सौ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

इस बीच, पडोसी देश स्विट्जरलैंड और बेल्जियम में भी हिंसा फैलने की खबर है। शानिवार को स्विट्जरलैंड के लुसाने शहर में दुकानों पर पत्‍थरबाजी कर रहे युवाओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस बुलाई गई। बृहस्‍पतिवार को बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्‍स में करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया। शहर में आगजनी की कई घटनाओं की भी खबर है।

Click to listen highlighted text!