Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

धातु क्षेत्र में तेजी, वित्तीय शेयरों में दबाव

biznama.com

— मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों ने शुरुआती बढ़त गंवाकर कारोबार को हल्की गिरावट के साथ समाप्त किया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 288 अंक टूटकर 83,410 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 88 अंक गिरकर 25,453 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांकों में लगभग 0.3% की गिरावट दर्ज की गई।

मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी कमजोरी रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.2% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.2% की गिरावट आई।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख घाटे वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व (2.1%↓), एलएंडटी (1.9%↓), और बजाज फाइनेंस (1.5%↓) शामिल रहे। वहीं, टाटा स्टील में 3.7% की तेज़ी रही, एशियन पेंट्स 2.1% और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.6% चढ़ा।

बीएसई के क्षेत्रवार सूचकांकों में से 21 में से 11 इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा नुकसान रियल्टी (1.3%↓), वित्तीय सेवाएं (0.9%↓) और औद्योगिक क्षेत्र (0.8%↓) को हुआ। दूसरी ओर, धातु (1.4%↑), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.2%↑) और कमोडिटीज (0.9%↑) में बढ़त दर्ज की गई।

बीएसई पर बाज़ार की चौड़ाई कमजोर रही:

  • गिरावट वाले शेयर: 2,205
  • बढ़त वाले शेयर: 1,809
  • अपरिवर्तित: 157

एनएसई पर 65 शेयरों ने अपने 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ, जबकि 36 शेयर निचले स्तर पर पहुंचे।

विशेषज्ञों के अनुसार, निवेशकों की नजर इस सप्ताह आने वाले महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों, जैसे कि जून महीने की सेवाओं की पीएमआई रिपोर्ट, और वैश्विक महंगाई व ब्याज दरों से जुड़ी खबरों पर बनी हुई है, जिससे बाजार में सतर्कता का माहौल है।

Click to listen highlighted text!