Last Updated on March 23, 2020 8:52 pm by INDIAN AWAAZ
कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी विमान कम्पनियों और हवाई अड्डों से कहा गया है कि वे चेक-इन काउंटरों पर यात्रियों के बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखें।
विमान में चढ़ते समय यात्रियों को समूह में न ले जाएं। विमान में प्रवेश करते समय यात्रियों और स्टाफ को सेनिटाइजर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। केबिन-क्रू से कहा गया है कि वह यात्रियों को सेवाएं देते समय उनसे आवश्यक दूरी बनाए रखें। प्रत्येक दो यात्री के बीच एक सीट खाली रखने का भी निर्देश दिया गया है।
हवाई अड्डों से कहा गया है कि वे यात्रियों की भीड़ से बचने के लिए पर्याप्त संख्या में चेक-इन काउंटर और सुरक्षा जांच काउंटरों की व्यवस्था करें।
