Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

अमन /पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रमजान के पवित्र महीने के प्रारंभ होने पर राज्यवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं.

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि रमज़ान का महीना रहमतों का महीना है.पूरे महीने ख़ुदा की रहमतों की बारिश होती है.ख़ुदा की नज़र में रोजेदारों की दुआयें मकबूल होती हैं.ख़ुदा उनकी इबादत को स्वीकार करते हैं और उसके बदले तमाम इंसानों पर अपनी रहमतों की बारिश करते हैं.मुख्यमंत्री ने ख़ुदा से दुआ करते हुये कहा कि ख़ुदा तमाम रोज़ेदारों की दुआओं को क़बूल करें और हम सबों के बीच मोहब्बत, एक दूसरे के प्रति आदर, सद्भाव और इज़्ज़त की भावना को बढ़ायें ताकि हमलोग मिलकर देश एवं राज्य की तरक़्क़ी में योगदान दें.

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि रमज़ान का महीना रहमतों का महीना है.पूरे महीने ख़ुदा की रहमतों की बारिश होती है.ख़ुदा की नज़र में रोजेदारों की दुआयें मकबूल होती हैं.ख़ुदा उनकी इबादत को स्वीकार करते हैं और उसके बदले तमाम इंसानों पर अपनी रहमतों की बारिश करते हैं.


मुख्यमंत्री ने ख़ुदा से दुआ करते हुये कहा कि ख़ुदा तमाम रोज़ेदारों की दुआओं को क़बूल करें और हम सबों के बीच मोहब्बत, एक दूसरे के प्रति आदर, सद्भाव और इज़्ज़त की भावना को बढ़ायें ताकि हमलोग मिलकर देश एवं राज्य की तरक़्क़ी में योगदान दें.

Click to listen highlighted text!