Last Updated on September 12, 2025 9:02 pm by INDIAN AWAAZ

इंद्र वशिष्ठ /नई दिल्ली
सीबीआई ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के तीन इंजीनियरों और एक बिचौलिए को शिकायतकर्ता से 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने एमईएस, सागर (मध्य प्रदेश) के गैरिसन इंजीनियर (जीई) नितेश कुमार सिंह , सहायक गैरिसन इंजीनियर (एजीई) राकेश साहू, जूनियर इंजीनियर दीपक और बिचौलिए राजेश मिश्रा को गिरफ्तार किया है।
आरोपी इंजीनियरों ने ठेकेदार को दिए गए ठेके के तहत मरम्मत और रखरखाव कार्य करने के लिए ठेका स्थल उपलब्ध कराने के लिए बिचौलिए के माध्यम से ठेका मूल्य का 2 फीसदी (अर्थात एक लाख रुपये) की रिश्वत मांगी थी।
बातचीत के बाद, वह शिकायतकर्ता से ठेका मूल्य के 1.5 फीसदी की दर से 80 हज़ार रुपये की रिश्वत लेने को तैयार हो गए।
सीबीआई ने जाल बिछाया और चारों आरोपियों को शिकायतकर्ता से 80 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
उन्हें सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश, जबलपुर की अदालत में पेश किया गया।
आरोपियों के कार्यालय और आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज़/सामग्री बरामद हुई।
