Last Updated on May 6, 2023 1:00 pm by INDIAN AWAAZ


इंद्र वशिष्ठ
नई दिल्ली, सीबीआई ने स्वास्थ्य एवं  परिवार कल्याण मंत्रालय के अवर सचिव को 1.5 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के अवर सचिव  सोनू कुमार के विरुद्ध शिकायत पर मामला दर्ज किया है.आरोप है कि शिकायतकर्ता के मित्र का पुत्र (जो अमेरिका में रहता है) ने स्वास्थ्य मंत्रालय में स्टेटमेंट ऑफ नीड सर्टिफ़िकेट एवं उसी की मूल प्रति(हार्ड कॉपी) देने के लिए आवेदन किया था, सोनू कुमार अवर सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय ने 1.5 लाख रुपए की रिश्वत की माँग की.शिकायतकर्ता ने उक्त प्रमाणपत्र का प्रिंटआउट संलग्न किया, जो उक्त अवर सचिव  द्वारा उसके मित्र को ई-मेल के माध्यम से भेजा गया था.सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी सोनू कुमार को शिकायतकर्ता (उसके मित्र का पैरोकर) से 1.5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने तथा स्वीकार करने पर पकड़ा.
 आरोपी के परिसर में तलाशी ली गई.