Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

 इंद्र वशिष्ठ

सीबीआई CBI ने 8 लाख रुपए की घूसख़ोरी के मामले में ईपीएफओ, लखनऊ  के  सहायक भविष्य निधि आयुक्त (एपीएफसी) एवं  प्रवर्तन अधिकारी और बिचौलिए को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर ईपीएफओ, लखनऊ के  प्रवर्तन अधिकारी/इंस्पेक्टर पुनीत सिंह एवं  बिचौलिए मनीष सिंह  के विरुद्ध मामला दर्ज किया, जिसमें लोगों/मैनपावर की व्यवस्था संबंधी कार्य  से जुड़ी एक निजी कंपनी पर अनुचित तरीके से कर/टैक्स न लगाने के लिए, बिचौलिए/ सलाहकार  के माध्यम से आरोपी ने 12 लाख  रुपए की  रिश्वत की माँग का आरोप है। सीबीआई ने जाल बिछाया एवं  आरोपी प्रवर्तन अधिकारी पुनीत सिंह व बिचौलिए मनीष सिंह को शिकायतकर्ता से 8 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान पकड़ा। रिश्वत धनराशि कथित तौर पर  सहायक भविष्य निधि आयुक्त, ईपीएफओ, ज्ञानेंद्र कुमार लखनऊ के लिए थी,  अतः सहायक भविष्य निधि आयुक्त ज्ञानेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया।लखनऊ के चार स्थानों पर स्थित आरोपियों के कार्यालयी  एवं  आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई ।गिरफ्तार आरोपियों  को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश, लखनऊ के  समक्ष पेश किया गया। 

Click to listen highlighted text!