Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

इंद्र वशिष्ठ, 

सीबीआई ने एक करोड़ चालीस लाख रुपए रिश्वत मांगने वाले दो डाक्टरों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।  सीबीआई ने तलाशी के दौरान पच्चीस लाख रुपए बरामद किए हैं।

सीबीआई ने रोहतक में प्रगति अस्पताल चलाने वाली डाक्टर शिखा के पति डाक्टर विकास की शिकायत पर ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक, क्षेत्रीय केंद्र, हिसार में तैनात डाक्टर अनुराग शर्मा और बिचौलिए प्राइवेट डाक्टर नितिन शर्मा के ख़िलाफ़ एक करोड़ चालीस लाख रुपए रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया। 

सीबीआई ने जाल बिछाया और दस लाख रुपए लेते हुए बिचौलिए प्राइवेट डाक्टर नितिन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद डाक्टर अनुराग शर्मा को गिरफ्तार किया गया। 

सीबीआई ने डाक्टरों के दो साथियों प्राइवेट व्यक्ति धर्म पाल और रक्षा मंत्रालय के एकाउंट विभाग में सीनियर एकाउंट अफसर श्याम सुंदर को भी गिरफ्तार किया। 

सतर्कता विभाग (ईसीएचएस) प्रगति अस्पताल के विरुद्ध जांच कर रहा है। इस जांच के कारण पिछले 6-7 महीनों से ईसीएचएस मरीजों का रेफरेंस बंद था। डाक्टर नितिन शर्मा और डाक्टर अनुराग शर्मा ने सतर्कता जांच पूरी करने और ईसीएचएस मरीजों का रेफरेंस शुरू करने के लिए शिकायतकर्ता से 1.40 करोड़ रुपए मांगे। आरोपी डाक्टरों ने शिकायतकर्ता डाक्टर विकास से 50 फीसदी (70 लाख रुपए) अग्रिम भुगतान करने को कहा। 

सीबीआई में शिकायत करने से पहले

डाक्टर विकास रिश्वत के पैंतीस लाख रुपए आरोपी डाक्टरों को दे भी चुके थे। 

Click to listen highlighted text!