
सरकार ने सोनप्रयाग से केदारनाथ रोपवे के विकास को मंजूरी दे दी है, जिसकी लंबाई 12 दशमलव 9 किलोमीटर होगी। आज नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस परियोजना की कुल लागत चार हजार करोड़ रुपये से अधिक होगी। उन्होंने कहा कि इस रोपवे से तीर्थयात्रियों की यात्रा का समय 8 से 9 घंटे से घटकर 36 मिनट रह जाएगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को काफी मदद मिलेगी।
मंत्री ने यह भी बताया कि हेमकुंड साहिब रोपवे का भी विकास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना की कुल लागत दो हजार 730 करोड़ रुपये होगी। उन्होंने बताया कि रोपवे की लंबाई 12 दशमलव 4 किलोमीटर होगी।
श्री वैष्णव ने कहा कि सरकार ने पशुधन स्वास्थ्य और रोग निवारण के लिए तीन हजार 880 करोड़ रुपये की लागत से निर्णय किए हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण इस कार्यक्रम का प्रमुख क्षेत्र होगा। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पशु औषधि के माध्यम से अच्छी गुणवत्ता वाली और सस्ती जेनेरिक पशु चिकित्सा दवा उपलब्ध कराई जाएगी।