Last Updated on January 29, 2026 8:40 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आर्थिक समीक्षा 2025-26 देश के समावेशी और सतत विकास को दर्शाता है। श्री चौहान ने कहा कि यह समीक्षा मात्र आंकड़े नहीं है, बल्कि सरकार के प्रयासों और प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब भी है। उन्होंने कहा कि कृषि और ग्रामीण क्षेत्र देश के विकास का इंजन हैं।
मंत्री ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में देश में कृषि विकास दर 4.4 प्रतिशत रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अंत्योदय और विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ा रही है।
