Last Updated on January 29, 2026 8:39 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि बारामती के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए लेयरजेट 45 विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। इस दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत चार अन्य लोगों की मौत हो गई थी। मंत्रालय ने एक पोस्ट में कहा कि पूरी तरह से, पारदर्शी और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। दुर्घटना के बाद सभी आवश्यक प्रक्रिया और जांच तंत्र सक्रिय कर दिए गए थे। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो-एएआईबी, दिल्ली के तीन अधिकारियों की एक टीम और नागर उड्डयन महानिदेशालय मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय के तीन अधिकारियों की एक अन्य टीम कल दुर्घटनास्थल पर पहुंची थी। एएआईबी के महानिदेशक ने भी उसी दिन घटनास्थल का दौरा किया था।
