Last Updated on January 10, 2026 1:21 am by INDIAN AWAAZ

कलकत्ता उच्च न्यायालय से राहत न मिलने पर ईडी ने सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया

प्रवर्तन निदेशालय ने कलकत्ता उच्च न्यायालय से राहत न मिलने पर सर्वोच्च न्यायालय में अपील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शनिवार और रविवार को अवकाश होने के कारण निदेशालय ऑनलाइन आवेदन दाखिल करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया है। वहीं दूसरी ओर, राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।