इजराइल और फलीस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के बीच आज गजा में संघर्षविराम स्थानीय समय के अनुसार 11 बजकर 15 मिनट से प्रभावी हुआ। यह अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ है। मध्यस्थकार कतर ने संघर्षविराम आरंभ होने की पुष्टि की है और शुरूआत के लिए विदेशी नागरिकता रखने वाले तीन लोगों को रिहा किया गया है।
इजराइल के प्रधानमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि उन्हे बंदी बनाए गए लोगों की सूची मिली है जिन्हें समझौते के अनुसार रिहा किया जाना है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा अधिकारी उनके ब्यौरे की जांच कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि युद्धग्रस्त पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल है और कुछ फलीस्तीनी अपने घरों की ओर लौटना आरंभ हो गए हैं। इस बीच भारत में इजराइल के राजदूत रोवेन अजार ने कहा है कि इस समझौते के पहले चरण के अनुसार हमास द्वारा अपह्त किए गए लोगों को वापिस लाने की संभावना बनेगी और यह आंतकवादी संगठन सात अक्तूबर 2023 जैसा जनसंहार नहीं कर पाएगा।
डॉनल्ड ट्रंप ने इस्राइल को गजा युद्व विराम समाझौता न तोड़ने की चेतावनी दी
अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस्राइल को गजा युद्व विराम समाझौता न तोड़ने की चेतावनी दी है। मीडिया से बातचीत में श्री ट्रंप ने कहा कि वे इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष को समाप्त होता देखना चाहते हैं और इस्राइल के राष्ट्रपति बेन्यामिन नेतन्य़ाहू को वही करना चाहिए जो किया जाना जरूरी है। श्री ट्रंप ने आगाह किया कि यदि दोनों पक्ष संघर्ष विराम समझौते पर अमल नहीं करते तो वे सख्त कदम उठायेंगे और इसके नतीजे भुगतने होंगे।