अमरावती में चुनाव प्रचार के दौरान EC अधिकारियों ने चेक किया राहुल गांधी का बैग
अमरावती
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अरबपतियों के लिए काम करना बंद करें और देश की जनता के लिए काम करें। प्रधानमंत्री देश के लिए रोजगार लाएं, देश में महंगाई कम करें, किसानों को सही एमएसपी दें और मजदूरों की मदद करें।
रोजगार देने वाले छोटे व्यवसाय हो गए बर्बाद: राहुल गांधी
महाराष्ट्र के अमरावती में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में नफरत इसलिए फैल रही है, क्योंकि नरेंद्र मोदी ने रोजगार का सिस्टम खत्म कर दिया है। आज किसी भी राज्य में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, क्योंकि देश के अरबपति चीन का माल यहां पर बेचते हैं।
राहुल गांधी ने कहा, नोटबंदी और जीएसटी की वजह से फैक्ट्रियां बंद हो गईं, लोगों को रोजगार देने वाले छोटे व्यवसाय बर्बाद हो गए। नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे हथियारों का इस्तेमाल कर अडानी-अंबानी के लिए रास्ता साफ किया। इसका नतीजा ये हुआ कि देश का सारा धन चंद अरबपतियों के हाथ में चला गया।
भाजपा-आरएसएस पर संविधान पर आक्रमण करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ इंडिया गठबंधन और दूसरी तरफ भाजपा-आरएसएस हैं। इंडिया गठबंधन कहता है कि देश संविधान से चलना चाहिए और नरेंद्र मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है, इसमें कुछ नहीं लिखा है। राहुल गांधी ने कहा कि ये किताब भाजपा-आरएसएस के लोगों के लिए खोखली होगी, लेकिन हमारे लिए ये इस देश का डीएनए है।
धारावी की जमीन अपने मित्र अडानी को देना चाहते थे
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा नेता बंद कमरों में संविधान की हत्या करते हैं। नरेंद्र मोदी और भाजपा धारावी की जमीन अपने मित्र अडानी को देना चाहते थे। इसलिए महाराष्ट्र की सरकार चोरी की गई थी। महाराष्ट्र की सरकार को चोरी करने की बैठक में अडानी, अमित शाह और भाजपा के लोग मौजूद थे। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि विधायकों को करोड़ों रुपयों की रिश्वत देकर सरकार चोरी की जाएगी। उन्होंने पूछा कि जब महाराष्ट्र की सरकार को चोरी किया जा रहा था, क्या तब भाजपा नेता संविधान की रक्षा कर रहे थे। संविधान में कहां लिखा है कि करोड़ों रुपये की रिश्वत देकर जनता की सरकार को चोरी करना चाहिए।
राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि वह धारावी की जमीन को लोगों से छीनकर गौतम अडानी को नहीं देने देंगे। उन्होंने यूपीए सरकार द्वारा किसानों के हित में लाए गए भूमि अधिग्रहण अधिनियम का उल्लेख किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि जब उन्होंने उत्तर प्रदेश के भट्टा पारसौल में किसानों का मामला उठाया तो पूरा मीडिया उनके खिलाफ हो गया और उनकी छवि खराब करने की हर संभव कोशिश की गई। उन्होंने यूपीए सरकार द्वारा किसानों के लिए की गई 70 हजार करोड़ रुपये की कर्जमाफी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने सिर्फ 25 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये माफ किया, लेकिन किसानों का एक पैसा भी माफ नहीं किया।
आरक्षण पर भाजपा के दुष्प्रचार का पर्दाफाश करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह काफी समय से जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं और आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने की बात कर रहे हैं। फिर भी नरेंद्र मोदी उन पर आरक्षण के खिलाफ होने का आरोप लगा रहे हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में 15 प्रतिशत दलित, आठ प्रतिशत आदिवासी, लगभग 50 प्रतिशत ओबीसी और 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक हैं। इस 90 प्रतिशत आबादी की निर्णय लेने की प्रक्रिया में हिस्सेदारी नहीं है, न ही देश की संपत्ति और संसाधनों पर उसका कोई नियंत्रण है। इसमें बदलाव होना चाहिए और जाति जनगणना के माध्यम से यह बदलाव आएगा।
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के लिए महाविकास आघाड़ी की गारंटियां भी गिनाईं।
इस अवसर पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद थे।