AMN / PATNA / DELHI

सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है. पूर्णिया पुलिस ने दिल्ली से आरोपी मनीष पांडे को गिरफ्तार किया है. उनके पास से मोबाइल और वह सिम भी बरामद हुआ है जिस मोबाइल और सिम से दुबई के नंबर से पप्पू यादव को धमकी दी गई थी.

एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि कुछ दिन पहले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मनीष पांडे ने दुबई के 97 कोड वाले नंबर से फोन किया था और लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि जिस मोबाइल से और जिस नंबर से धमकी दी गई थी वह मोबाइल और सिम भी बरामद कर लिया गया है .


पूछताछ में मनीष पांडे ने कहा कि वह पहले से भी पप्पू यादव के लोगों के संपर्क में रहा है . पहले भी वह इस तरह के धंधे में संलिप्त रहा है. एसपी ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जब उसने पप्पू यादव का ट्वीट देखा तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर उसने सांसद पप्पू यादव को धमकी दी थी. इस बाबत सांसद ने पूर्व में भी सूचना दी थी. पर आज आवेदन भी दिया था. इस सूचना के आधार पर वैज्ञानिक अनुसंधान की गई और दिल्ली निवासी आरोपी मनीष पांडे को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल उनके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

12 नवम्बर को बिहार आ रही जेपीसी,13 को सुनवाई

PATNA:

वक़्फ संशोधन बिल पर लोगों की राय जानने जेपीसी 12 नवम्बर की शाम को पहुंच रही बिहार,13 को बिहार सरकार के नुमाइंदों,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग,क़ानून महकमा,शिया-सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड,अल्पसंख्यक आयोग के ज़िम्मेदार से मिल वक़्फ़ संशोधन बिल पर राय जानेगी.

इस दौरान बार काउंसिल,अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि और दीगर स्टेक होल्डर्स से भी वक़्फ़ पर बातचीत होगी.कांग्रेस नेता बारी आज़मी ने कहा है कि वक़्फ़ बिल एक बहुत ही ख़तरनाक बिल है.जेपीसी से मुलाक़ात के दौरान सिर्फ बिल की ख़ामियों पर राय रखें और इसका कड़ा विरोध करें

पटना में ASI ने सिर में गोली मारकर की खुदकुशी, एकता भवन के बैरक में मिली लाश

PATNA:

ASI ने सिर में गोली मारकर की खुदकुशी, एकता भवन के बैरक में मिली लाश घटनास्थल पर सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत और FSL की टीम मौजूद है. मृतक की पहचान अजीत सिंह के रूप में की गई है. जो पुलिस लाइन में तैनात थे.

घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे.अजीत के पिता विनोद सिंह ने कहा कि मेरा बेटा दीपावली पर घर आना चाहता था, लेकिन छुट्टी नहीं मिली.दीपावली की शाम बेटे का फोन आया था.मैंने कहा कि तुम घर आ जाओ.छुट्टी नहीं मिलने का हवाला देकर कहा कि अभी पर्व का समय है.विभाग से छुट्टी नहीं मिलेगा.छठ में प्रयास करेंगे.कहा था कि सब कुछ ठीक है आप लोग अच्छे से दीपावली मनाइए.बच्चों का ख्याल रखिएगा.मुझे विश्वास नहीं है कि उसने खुद को गोली मारी है