SUDHIR KUMAR / NEW DELHI

केंद्र सरकार ने युवाओं में तंबाकू के सेवन की समस्‍या से निपटने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को परामर्श जारी किया है

केंद्र सरकार ने युवाओं में तंबाकू के सेवन की समस्‍या से निपटने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को परामर्श जारी किया है। इसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मुख्‍य सचिवों को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थानों के संबंध में दिशानिर्देश और मैनुअल के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए कहा है। इसका लक्ष्य तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ तंबाकू नियंत्रण उपायों को बढ़ावा देकर भावी पीढ़ियों की रक्षा करना है। 

परामर्श में ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे 2019 के निष्कर्षों के हवाले से विशेष रूप से बच्चों और किशोरों पर तंबाकू सेवन के खतरनाक प्रभावों का उल्‍लेख किया गया है। इस सर्वे में पता चला है कि भारत में 13 से 15 वर्ष की आयु के साढे आठ प्रतिशत स्कूली छात्र तंबाकू का सेवन करते हैं।