Last Updated on 2 months by INDIAN AWAAZ
सुधीर कुमार / SUDHIR KUMAR
कतर में भारतीय दूतावास (India in Qatar) ने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें कतर की यात्रा के दौरान ड्रग्स जैसी प्रतिबंधित वस्तुओं को साथ लाने के प्रति आगाह किया गया.
भारतीय दूतावास ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘भारतीय दूतावास को लगातार इस बात की जानकारी मिल रही है कि भारत से कतर की यात्रा के दौरान भारतीय लोग अनचाहे पार्सल लेकर आ रहे हैं, जिसके बारे में बाद में पता चलता है कि ये चीजें बैन हैं. इसमें ड्रग्स जैसे पदार्थ भी शामिल हैं.
एडवाइजरी में कहा गया है कि ऐसे मामलों में कतर के कानून के मुताबिक, स्थानीय अधिकारियों द्वारा मुकदमा चलाया जाएगा, जिसमें कठोर दंड का प्रावधान है. दूतावास ने भारतीय नागरिकों से अनचाहे पार्सल न ले जाने और इसके बारे में अपने रिश्तेदारों, कर्मचारियों और परिचितों को जानकारी देने की गुजारिश की है.
पिछले कुछ सालों में कतर के आंतरिक मंत्रालय (MoI) ने यात्रियों से बार-बार गुजारिश की है कि वे देश में दवाइयां ले जाते वक्त सावधानी बरतें. यह भी कहा कि प्रक्रियाओं और प्रतिबंधों का सख्ती से पालन किया जाए. आने या जाने वाले यात्रियों को उस अस्पताल की विस्तृत और प्रमाणित मेडिकल रिपोर्ट के बिना दवाएं ले जाने की अनुमति नहीं है, जहां उन्होंने इलाज करवाया था.
प्रस्थान करने वाले या आने वाले यात्रियों को संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी की गई शर्तों का पालन किए बिना मादक पदार्थों वाली दवाएं ले जाने की छूट नहीं है