AMN/ WEB DESK
आम चुनाव के पांचवे चरण में रात 8 बजे तक लगभग 57 दशमलव पांच-आठ प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण में 49 संसदीय सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था। निर्वाचन आयोग ने बताया कि चुनाव वाले राज्यों में कई क्षेत्रों में भीषण गर्मी के बावजूद बडी संख्या में लोग वोट देने आए। मतदान शाम 6 बजे तक चला लेकिन लाइन में खडे लोगों को इसके बाद भी वोट देने की सुविधा दी जा रही है।
जम्मू-कश्मीर के बारामुला में 54 दशमलव छह-सात प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले 35 वर्ष में सबसे अधिक है।
बिहार में 52 दशमलव आठ-दो, झारखंड में 63, लद्दाख में 67 दशमलव एक-पांच, महाराष्ट्र में 49 दशमलव एक-पांच, ओडिशा में 60 दशमलव आठ-सात, उत्तर प्रदेश में 57 दशमलव सात-नौ और पश्चिम बंगाल में 73 प्रतिशत मतदान हुआ।