AMN

अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अमरीका के ऋण की सीमा पर कांग्रेस के शीर्ष रिपब्लिकन सदस्‍य केविन मकार्थी के साथ बातचीत में प्रगति हुई है। दोनों का उद्देश्‍य है कि दो वर्षों के लिए सरकार की उधार लेने की सीमा को बढाने पर समझौता हो जाए ताकि वे अपने बिलों का भुगतान करते रहें। इस सीमा की आखिरी तिथि पहली जून है और यदि अमरीका में ऋण वापस करने की क्षमता समाप्‍त हो जाती है तो इससे अर्थव्‍यवस्‍था को गहरा झटका लगेगा और पूरे विश्‍व पर इसका असर होगा।

मीडिया रिर्पोटों के अनुसार एक अमरीकी अधिकारी ने कहा है कि राष्‍ट्रपति बाइडेन और रिपब्लिकन मकार्थी एक समझौते के बहुत करीब हैं, जिसके तहत सरकार की 31 दशमलव चार ट्रिलियन डॉलर की ऋण की सीमा दो वर्ष के लिए बढा दी जायेगी, लेकिन साथ ही अधिकांश मदों के खर्च पर नियंत्रण लग जायेंगे।