AMN
भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक की जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है ताकि राज्य को डबल इंजन की सरकार का फायदा मिल सके। आज बीदर जिले के हुमनाबाद में एक जनसभा में उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से केंद्र और राज्य के बीच बेहतर तालमेल बना रहता है, परियोजनाओं पर तेजी से अमल होता है, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में वृद्धि होती है और निवेशकों का आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में, कर्नाटक में प्रतिवर्ष केवल 30 हजार करोड़ रूपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश होता था जो भाजपा सरकार में बढ़कर कोविड काल में भी 90 हजार करोड़ रूपये से अधिक रहा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में 60 सिंचाई परियोजनाएं कई दशकों से लंबित थीं जिन्हें भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पूरा किया है। श्री मोदी ने आवास निर्माण, हर घर नल योजना के तहत पाइप से पेयजल उपलब्ध कराने, मोटे अनाज के उत्पादन तथा एथेनॉल से किसानों को हो रहे लाभों की भी चर्चा की। उन्होंने कांग्रेस पर नकारात्मक और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस उनके खिलाफ अब तक 91 बार अपशब्द का प्रयोग कर चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में बाबा साहेब आम्बेडकर और वीर सावरकर जैसे नेताओं के लिए भी अपशब्द के प्रयोग का इतिहास रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर का उद्देश्य सत्ता पाना है, जबकि भाजपा जनता की सेवा करना चाहती है।
इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी आज मांड्या जिले में मालवल्ली में एक जनसभा में लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की। उन्होंने भाजपा सरकार पर प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई का दुरूपयोग करने और संसद में उनकी आवाज दबाये जाने का आरोप लगाया। श्री खड़गे ने यह भी कहा कि कांग्रेस द्वारा दी जा रही 5 गारंटी से गरीबों और वंचितों को लाभ होगा। इन गारंटी में दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली, गरीबों को 10 किलोग्राम मुफ्त चावल और बेराजगारों को मासिक भत्ता देना शामिल हैं। श्री खड़गे ने यह भी कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से देश में राजनीतिक बदलाव को बल मिलेगा।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने धारवाड़ के कुंडगोल में जनसभा और रोड-शो किया। वे बाद में, उत्तर कन्नड़ के हलियाल जनसभा को संबोधित करेंगी। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने आज दावा किया कि विधानसभा चुनाव के परिणाम इनके पक्ष में होंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्यूलर के नेता एच.डी देवगौडा ने आज से 11 दिन के प्रचार-अभियान की शुरूआत की। उन्होंने बेंगुलुरू ग्रामीण में जनसभाएं और रोड-शो किए। श्री देवगौडा रामनगर जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस बीच, 80 वर्ष और उससे अधिक उम्र के ऐसे बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है जिन्होंने घर से मतदान करने का विकल्प चुना है। निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि इस आयु वर्ग में दो हजार चार सौ चार बुजुर्ग मतदाताओं और चार सौ दो दिव्यांगजनों सहित 2 हजार 806 पात्र लोगों ने घर से मतदान का विकल्प चुना है। आयोग ने यह सुविधा पहली बार शुरू की है, ताकि जो लोग किसी परेशानी के कारण मतदान केंद्र नहीं जा सकते वो वोट देने से वंचित ना रहे।