AMN

दिल्‍ली के उप-राज्‍यपाल विनय कुमार सक्‍सेना ने मुख्‍य सचिव नरेश कुमार को मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में हुए नवीकरण कार्य में घोर अनियमितता के आरोपों से जुड़े सभी दस्‍तावेजों को तुरंत अपने कब्‍जे में लेने और मामले की जांच कर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। सूत्रों ने बताया है कि श्री सक्‍सेना ने इस संबंध में मीडिया की खबरों का संज्ञान लिया है। मीडिया में खबर आई थी कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री के सरकारी आवास के नवीकरण पर लगभग 45 करोड़ रूपये खर्च किए गए थे।