AMN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र और राज्‍य में डबल इंजन की सरकार से पिछड़े क्षेत्रों में लोगों के जीवन स्‍तर में सुधार की परियोजनाओं से विकास पर ध्‍यान केंद्रित किया गया। वे आज उत्‍तर कर्नाटक के यादगिरी जिले में नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर की आधुनिक सिंचाई प्रणाली के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। यह परियेाजना 4 हजार 6 सौ 99 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है और इससे यादगिरी, रायचूर और कलबुर्गी के पिछड़े क्षेत्रों में पांच लाख हेक्‍टेयर से अधिक क्षेत्रफल में सिंचाई में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने सड़क तथा अनेक गांवों में पानी पहुंचाने की 10 हजार 863 करोड़ रुपये लागत की अन्‍य चार परियोजनाओं का भी शिलान्‍यास किया। श्री मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने पिछड़े क्षेत्रों को वोट बैंक माना और केवल वोटों के लिए काम किया, जबकि 2014 से सरकार पानी, बिजली और सड़क संपर्क के माध्‍यम से इन क्षेत्रों में विकास के काम कर रही है। जल जीवन मिशन से 11 करोड़ परिवारों तक नल का पानी पहुंचाने का काम किया गया। लंबे समय से अधूरी 99 सिंचाई परियोजनाओं में से 50 पूरी कर ली गई है। देश के पिछड़े क्षेत्रों में 100 से अधिक आकांक्षी जिलों में विकास के लिए विशेष प्रोत्‍साहन दिए जा रहे हैं। इन परियोजनाओं से उद्योग फले-फूलेंगे, रोजगार का सृजन होगा और निवेशक पिछड़े क्षेत्रों में निवेश के लिए आगे आएंगे। छोटे किसानों के लिए भी अनेक कार्यक्रम लागू किए गए हैं। सरकार ने न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर कृषि उत्‍पादों की खरीद बढ़ाई है, नैनो यूरिया शुरू किया गया है तथा पशु पालन, मत्‍सय पालन और मधुमक्‍खी पालन जैसे कार्यक्रमों से राजस्‍व अर्जन की गतिविधियां चलाई जा रही हैं। किसानों को उपकरण तथा ड्रोन दिए जा रहे हैं और कार्बनिक कृषि शुरू की गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की स्‍वतंत्रता के 75 वर्षों के बाद हमें अगले 25 वर्षों में देश को विकसित राष्‍ट्र बनाने का संकल्‍प लेना चाहिए। उन्‍होंने हर एक नागरिक और राज्‍य से अनुरोध किया कि अमृतकाल में इस संकल्‍प को साकार करने में आगे आएं।