AMN

प्रधानमंत्री ने वाराणसी के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के शासन वाले राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता की। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और राष्‍ट्रीय महासचिव बी०एल० संतोष भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्‍यमंत्रियों ने अपने राज्‍य में किए जा रहे सुशासन सम्‍बंधी सर्वोत्‍तम कार्यों को साझा किया। श्री मोदी ने वाराणसी के दो दिन के दौरे के अंतिम दिन आज भाजपा कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वाराणसी यात्रा के दूसरे दिन आज भाजपा शासित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता की। असम, अरूणाचल प्रदेश, गोआ, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्‍यप्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्‍तरप्रदेश और उत्‍तराखण्‍ड के मुख्‍यमंत्रियों के साथ बिहार और नगालैण्‍ड के उपमुख्‍यमंत्री भी बैठक में शामिल थे।