AMN / NEW DELHI

प्रधानमंत्री ने आज राष्‍ट्रव्‍यापी ऑनलाइन फिट इंडिया संवाद के दौरान फिटनेस एक्‍सपर्ट और लोगों को तंदुरूस्‍त रहने के लिए प्रोत्‍साहित करने वाली जानी-मानी हस्तियों से वार्ता की।

इस संवाद में भाग लेने वाले लोगों ने तंदुरूस्‍ती तथा स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में प्रधानमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने फिट इंडिया ऐज- अप्रोप्रिएट फिटनेस प्रोटोकोल की भी शुरूआत की। श्री मोदी ने क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली, अभिनेता मिलिंद सोमन, फुटबॉल खिलाड़ी अफशान आशिक और अन्‍य जानी-मानी हस्तियों के साथ बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों के स्‍वास्‍थ्‍य की कामना की। उन्‍होंने कहा कि एक वर्ष में फिट इंडिया मूवमेंट ने जन आंदोलन का रूप ले लिया है। देश में तंदुरूस्‍ती के बारे में जागरूकता बढ़ रही है और इससे संबंधित गतिविधियों में भी वृद्धि हुई है। श्री मोदी ने कहा कि विश्‍व के कई देशों ने तंदुरूस्‍ती के बारे में अनेक लक्ष्‍य तय किए हैं और उन्‍हें हासिल करने लिए कई मोर्चों पर काम कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, ब्रिटेन और अमरीका जैसे कई देशों में व्‍यापक स्‍तर पर फिटनेस अभियान चलाए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आमतौर से अभिभावक हमें सभी अच्‍छी आदतें सिखाते हैं लेकिन तंदुरूस्‍ती के मामले में ऐसा नहीं है। इस मामले में स्‍वस्‍थ जीवन शैली अपनाने के लिए युवा अपने अभिभावकों की मदद कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि योग, ध्‍यान, व्‍यायाम, सैर, दौड़, स्‍वस्‍थ खान-पान और तैराकी जैसी गतिविधियां हमारी प्राकृतिक चेतना का हिस्‍सा बन रही हैं। उन्‍होंने कहा कि कोविड-19 संकट के दौरान हमें फिट इंडिया मूवमेंट के प्रभाव और इसकी उपयोगिता का ज्‍यादा अनुभव हुआ।