Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

सरकार ने कहा है कि देश में कोविड संक्रमण में कमी के बावजूद प्रतिदिन लगभग बीस हजार संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। आज नई दिल्‍ली में पत्रकारों से बातचीत में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले सप्‍ताह कुल संक्रमितों के 50 प्रतिशत मामले केरल से दर्ज हुए हैं। केरल में इस समय एक लाख से अधिक रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि चार राज्‍यों में दस हजार से 50 हजार तक संक्रमितों का पता चला है।

मिजोरम, केरल, सिक्किम, मणिपुर और मेघालय में साप्‍ताहिक संक्रमण दर पांच प्रतिशत से अधिक है। श्री अग्रवाल ने कहा कि नौ राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के 34 जिलों में साप्‍ताहिक संक्रमण दर दस प्रतिशत से अधिक है। उन्‍होंने कहा कि 12 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के 28 जिलों में साप्‍ताहिक संक्रमण दर पांच से दस प्रतिशत के बीच है।

संयुक्‍त सचिव ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान साप्‍ताहिक संक्रमण दर 21 दशमलव चार आठ प्रतिशत थी, जो इस समय कम हो कर एक दशमलव छह आठ प्रतिशत रह गई है। हालांकि पूरे देश में संक्रमण की स्थिति संतोषजनक है, फिर भी कई जिलों से अधिक मामलों की पुष्टि हो रही है। उन्‍होंने कहा कि कोविड-19 की चुनौतियां अभी समाप्‍त नहीं हुई हैं।

त्‍योहार के दौरान और शादी के मौसम में कोविड चुनौतियों के मद्देनजर श्री अग्रवाल ने लोगों से अनुरोध किया है कि अक्‍तूबर, नवम्‍बर ओर दिसम्‍बर में सुरक्षा में कोई कमी न आने दे। उन्‍होंने लोगों से भीडभाड वाले स्‍थानों पर जाने, अनावश्‍यक यात्रा न करने, घर पर रहने, वर्चुअल माध्‍यम से त्‍योहार मनाने और ऑनलाइन खरीदारी करने का अनुरोध किया है।

श्री अग्रवाल ने कहा है कि 71 प्रतिशत वयस्‍क आबादी को कम से कम कोविड रोधी एक टीका लगाया जा चुका है। 27 प्रतिशत लोगों को दोनों टीके लगाये जा चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि लक्ष्‍यदीप, चंडीगढ, गोवा, हिमाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार और सिक्किम में शतप्रतिशत वयस्‍क आबादी को पहला टीका लगाया जा चुका है। संयुक्‍त सचिव ने कहा कि अब तक 92 करोड 77 लाख कोविड टीके लगाये जा चुके हैं और 67 करोड दो लाख लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है। उन्‍होंने कहा कि 99 प्रतिशत स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी, शतप्रतिशत अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता और 71 प्रतिशत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को पहला टीका लगाया जा चुका है।

नीति आयोग में स्‍वास्‍थ्‍य सदस्‍य डॉक्‍टर वी के पॉल ने कहा कि आठ लाख 36 हजार बिस्‍तर कोविड रोगियों के लिए उपलब्‍ध है और समर्पित कोविड केन्‍द्रों में लगभग 10 लाख अतिरिक्‍त बिस्‍तर उपलब्‍ध है। उन्‍होंने कहा कि देश में कम से कम पांच सौ ऑक्‍सीजन संयंत्र काम कर रहे हैं।

Click to listen highlighted text!