Last Updated on December 13, 2021 7:55 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-यू पी ए की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने आज लोकसभा में शून्यकाल में कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड- सी बी एस ई द्वारा 10वीं कक्षा की परीक्षा के परीक्षापत्र में महिला के प्रति आपत्तिजनक वाक्य वापस लेने की मांग की। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि सी बी एस ई की परीक्षा में महिलाओं से घृणा करने वाली सामग्री शामिल की गई है।
श्रीमती गांधी ने माफी की मांग करते हुए परीक्षापत्र में विद्यार्थियों को दिए गए वाक्य को वापस लेने की अपील की और इस गलती की पूरी जांच करने की मांग की ताकि भविष्य में इसकी पुनावृत्ति नहीं हो सके। उन्होंने शिक्षा मंत्रालय को सुझाव दिया कि पाठ्यक्रम और परीक्षा में महिलाओं के लिए आपत्तिजनक मानकों की समीक्षा की जाए।
विपक्ष ने सरकार से मांग की कि इस मुद्दे पर वक्तव्य दिया जाए। कई सदस्यों ने सी बी एस ई के समूचे पाठ्यक्रम की समीक्षा की मांग की। हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लोकसभा मे यह परिपाटी नहीं है कि मंत्री हर मुद्दे का जवाब दे। इसके बाद विपक्ष ने लोकसभा का बहिष्कार किया।
