Last Updated on February 3, 2024 9:36 pm by INDIAN AWAAZ
इंद्र वशिष्ठ,
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) NIA ने सीमा पार से हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एक प्रमुख अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी की पहचान मिजोरम के ममित इलाके के रहने वाले लालनगाइहौमा के रूप में हुई है। एनआईए ने भारत के उत्तर पूर्वी के कुछ राज्यों में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार और गोला-बारूद आपूर्ति के सुव्यवस्थित/संगठित नेटवर्क के संचालन के बारे में सूचना मिलने के बाद इस आरोपी को आइजोल, मिजोरम से पकड़ा।
एनआईए की जांच के अनुसार आरोपी, अन्य लोगों के साथ मिलकर , न केवल उत्तर-पूर्वी राज्यों में बल्कि सीमा पार भी हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी में लगा हुआ था। वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पार स्थित विद्रोही समूहों सहित विभिन्न गुर्गों के साथ मिलकर काम कर रहा था।
अपनी साजिश के तहत, वे पहले ही भारत और विदेशों में विभिन्न व्यक्तियों को ऐसे आतंकी हार्डवेयर वितरित कर चुके थे। संदेह है कि इन अवैध हथियारों और विस्फोटकों का इस्तेमाल विभिन्न क्षेत्रों में हिंसक आतंकवादी कृत्यों और आपराधिक गतिविधियों में किया गया है।
एनआईए द्वारा 26 दिसंबर 2023 को आईपीसी की धारा 120 बी, यूए (पी) अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम औरशस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। एनआईए द्वारा पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
