Last Updated on January 30, 2026 2:40 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला की हत्या के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। हत्या को बर्बर, निंदनीय और महिला के जीवन, गरिमा और सुरक्षा के अधिकार का गंभीर उल्लंघन बताया गया है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक को मामले की समयबद्ध जांच करने, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पीड़िता के परिवार को व्यापक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। आयोग ने पांच दिन में विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा है।