AMN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पिछले 9 वर्ष में देश में खेलों का नया युग शुरू हुआ है। ये विश्व में भारत को एक खेल शक्ति बनाने का ही नहीं है खेलों के माध्यम से समाज के सशक्तिकरण का भी नया दौर है। प्रधानमंत्री आज लखनऊ में तीसरे खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से खिलाडियों को शुभकामनाएं दीं।
श्री मोदी ने खिलाडियों से कहा कि वे ऐसे समय में खेलों में आए है जो भारत का युग है। खेलों इण्डिया अभियान के महत्व पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब तक खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 30 हजार से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया है और देशभर में एक हजार से अधिक खेलों इण्डिया केंद्र स्थापित हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि खेलो इण्डिया अभियान के अंतर्गत शहरी खेल बुनियादी ढांचे पर तीन हजार करोड रुपये खर्च किए गए हैं और आने वाले दिनों में खिलाडियों के लिए सुविधाएं और बढेंगी। अभियान की भूमिका का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इसने देश में पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन दिया है और सरकार ऐसे खेलों को बढावा देने के लिए छात्रवृत्तियां दे रही है। उन्होंने कहा कि खेलो इण्डिया अभियान ने महिला खिलाडियों को सशक्त किया है।
देश में खेलों को बढावा देने के लिए सरकार के उपायों के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति में खेल अब पाठ्यक्रम का हिस्सा है तथा खेल विश्वविद्यालय की स्थापना होने से इस दिशा में काफी मदद मिलेगी। खेलों के लिए बजट में तीन गुना वृद्धि हुई है और खेलों पर करोडों रुपये खर्च हो रहे हैं। इनमें से काफी उत्तर प्रदेश में भी खर्च हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश युवा शक्ति का संगम बन गया है और यह खेल राज्य में विभिन्न क्षेत्रों से आएं खिलाडियों को विभिन्न शहरों की संस्कृति से जोडेंगे।
इस अवसर पर खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों इण्डिया गेम्स ने नए भारत के युग में प्रवेश किया है। देश भर से जमीनी स्तर से आए प्रतिभावान एथलीटों के उभरने से भारत की खेल शक्ति को गति मिली है।
तीसरे खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स का भव्य उद्घाटन समारोह आज बाबू बनारसी दास खेल परिसर में आयोजित हुआ। इस अवसर पर खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक तथा राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित थे।
यह स्पर्धाएं वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में आयोजित हो रही हैं। इसमें दो सौ से अधिक विश्वविद्यालयों के चार हजार सात सौ पचास एथलीट भाग ले रहे हैं। समापन समारोह तीन जून को वाराणसी में होगा। इसमें प्रधानमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
इन खेलों के शुभांकर को जीतू नाम दिया गया है जो उत्तर प्रदेश के राज्य पशु बारह सिंगा का प्रतिनिधित्व करता है।