प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिये पोर्टब्‍लेयर के वीर सावरकर अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि नये टर्मिनल भवन का निर्माण करीब सात सौ दस करोड रूपये की लागत से किया गया है और इससे क्षेत्र में व्‍यापार तथा संचार में सुधार होगा। उन्‍होंने कहा कि इससे पोर्टब्‍लेयर के लोगों की दीर्घकालि‍क मांग पूरी हो गई है। श्री मोदी ने कहा कि एकीकृत टर्मिनल हर रोज ग्‍यारह हजार पर्यटकों को सेवा प्रदान कर सकेगा।

उन्‍होंने कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई विकास गतिविधियों को देखते हुए द्वीप समूह में पर्यटकों की संख्‍या दोगुनी हो गई है। 

उन्‍होंने कहा कि साहसिक पर्यटन का भी द्वीप समूह में विकास हो रहा है। आने वाले वर्षों में पर्यटकों की संख्‍या कई गुना बढने की उम्‍मीद है। श्री मोदी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में अंडमान निकोबार द्वीप समूह के विकास के लिए करीब 48 हजार करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया। श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने लोगों के लिए नई सुविधाएं प्रदान की हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में समावेशी विकास का नया मॉडल विकसित हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि विकास का यह मॉडल बडा व्‍यापक है और इसमें प्रत्‍येक क्षेत्र और समाज के प्रत्‍येक वर्ग तथा शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और संचार सहित, जीवन के सभी पहलुओं का विकास शामिल है।

श्री मोदी ने कहा कि द्वीप समूह में पाइप जलापूर्ति वाले परिवारों की संख्‍या बढकर पचास हजार हो गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अंडमान निकोबार द्वीप समूह में प्रत्‍येक व्‍यक्ति का बैंक खाता है और एक राष्‍ट्र, एक राशन कार्ड की सुविधा का विस्‍तार किया गया है। सरकार ने पोर्टब्‍लेयर में मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण किया है। उन्‍होंने कहा कि संचार में बढोत्‍तरी के लिए सैंकडों किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर समुद्र में बिछाये गए हैं।

प्रधानमंत्री ने इस बात के लिए आभार व्‍यक्‍त किया कि उन्‍हें ठीक उसी स्‍थान पर तिरंगा फहराने का अवसर मिला जहां कभी नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने राष्‍ट्र ध्‍वज फहराया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने रॉस द्वीप का नाम बदलकर नेताजी सुभाष द्वीप कर दिया है। इसी तरह हेवलॉक द्वीप का नाम स्‍वराज द्वीप और नील द्वीप का नाम बदलकर शहीद द्वीप कर दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि शेष 21 द्वीपों के नाम भी परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखे गए हैं।

प्रधानमंत्री ने रक्षा और स्‍टार्टअप जैसे क्षेत्रों में भारत के युवाओं की क्षमता की सराहना की। उन्‍होंने लोगों से अपील की कि वे देश के विकास के प्रति समर्पित रहें। प्रधानमंत्री ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि वे अंडमान निकोबार द्वीप समूह में जारी विकास कार्यों से समूचे क्षेत्र को बल मिलेगा।

इस अवसर पर नागर विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि देश के विमान बेडे का व्‍यापक विस्‍तार किया गया है। विमानों की संख्‍या चार सौ से बढकर सात सौ हो गई है। उन्‍होंने कहा कि ग्रीन फील्‍ड हवाई अड्डों की संख्‍या बढकर 14 हो गई है। श्री सिंधिया ने कहा कि अगले तीन-चार वर्षों में हवाई अड्डों की संख्‍या दो सौ को पार कर जाएगी। उन्होंने पोर्टब्‍लेयर में विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण किया।

 नये टर्मिनल भवन का कुल निर्मित क्षेत्र करीब चालीस हजार आठ सौ वर्ग मीटर है। यह हर वर्ष करीब पचास लाख यात्रियों की जरूरत पूरी करेगा।

एयरपोर्ट टर्मिनल का वास्‍तु डिजायन शंख के आकार का है जो समुद्र और स्‍थल दोनों को दर्शाता है। नये भवन में प्राकृतिक प्रकाश की अत्‍याधुनिक व्‍यवस्‍था की गई है