Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz
Last Updated on: 16 October 2022 11:54 PM

सुधीर कुमार

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी बुनियादी ढांचा सृजित करने के लिए सरकार को पूरी निष्‍ठा से लोगों की समस्‍याओं से जुड़ना होगा। आज अहमदाबाद में सिविल अस्‍पताल असरवा में एक हजार दो सौ 75 करोड़ रूपये की लागत से विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के लोकार्पण और आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि समग्र दृष्टिकोण के साथ पूरे मन से प्रयास किये जायें तो परिणाम निश्चित रूप से प्रभावी और दूरगामी होंगे। उन्‍होंने कहा कि यही गुजरात का सफलता मंत्र है। नए सिविल अस्‍पताल असरवा के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह देश का पहला सरकारी अस्‍पताल होगा जिसमें साइबर-नाइफ जैसी अत्‍याधुनिक प्रौद्योगिकी उपलब्‍ध होगी।

गुजरात में स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र के तीव्र विकास का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्‍य में मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्‍पतालों में बिस्‍तरों की संख्‍या पिछले 25 वर्ष में चार गुना हो गयी है। मेडिकल सीटों की संख्‍या भी चार गुना से अधिक बढ़ी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब गुजरात में उन्‍नत चिकित्‍सा प्रौद्योगिकी और बेहतर चिकित्‍सा सुविधाएं उपलब्‍ध हैं जिनसे गरीबों को व्‍यापक लाभ होगा। श्री मोदी ने कहा कि इससे गुजरात में चिकित्‍सा पर्यटन भी विकसित होगा। उन्‍होंने कहा कि पिछले आठ वर्ष में केन्‍द्र सरकार ने देश के विभिन्‍न भागों में 22 नए एम्‍स खोले हैं और गुजरात भी इससे लाभान्वित हुआ है।

प्रधानमंत्री ने हृदय रोगों के उपचार के लिए नए उन्‍नत सुविधा केन्‍द्र तथा यू. एन. मेहता हृदय रोग संस्‍थान और अनुसंधान केन्‍द्र के छात्रावास भवन का लोकार्पण किया। श्री मोदी ने गुर्दा रोग और अनुसंधान केन्‍द्र संस्‍थान के नए अस्‍पताल भवन और गुजरात कैंसर अनुसंधान संस्‍थान के नए भवन का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने निर्धन रोगियों के परिजनों के लिए आश्रय गृह की आधारशिला भी रखी। उन्‍होंने राज्‍य के विभिन्‍न स्‍थानों में 188 डायलिसिस केन्‍द्र तथा 22 स्‍थानों में कीमोथेरेपी केन्‍द्रों का भी शुभारंभ किया।

Click to listen highlighted text!