Last Updated on March 23, 2020 8:47 pm by INDIAN AWAAZ

केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे कोरोना के चलते अपने यहां लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करें। सरकार ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि बहुत से लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे निर्देशों का गंभीरता से पालन करें, ताकि वे स्वयं और उनके परिजन सुरक्षित रहें।

इससे पहले, केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से कहा था कि वे कोरोना प्रभावित 75 जिलों में आपात सेवाओं के अलावा सभी सेवाओं को बंद कर दें। इनमें दिल्ली, लखनऊ, गाज़ियाबाद, वाराणसी, कोलकाता, देहरादून, जयपुर, चेन्नई, मुम्बई, तिरुवनंतपुरम, बेंगलुरू, श्रीनगर, जम्मू, अहमदाबाद, गांधीनगर, चंडीगढ़ और विजयवाड़ा शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोम से 263 भारतीयों को स्वदेश लाने वाले एयर इंडिया विमान के सभी कर्मचारियों की सराहना की है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि इस टीम ने असाधारण साहस दिखाया और मानवता की सेवा की।