AMN

पर्यावरण और वन मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्‍तर में बताया कि सरकार देश में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कई कदम उठा रही है। उन्‍होंने बताया कि सरकार ने राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण से जुडी समस्‍याओं के समाधान के लिए राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्‍ता प्रबंधन आयोग अधिनियम 2021 को लागू किया है।

श्री यादव ने कहा कि देश में प्रदूषण पर नियंत्रण और पर्यावरण के संरक्षण के लिए 1981 में वायु प्रदूषण रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम और 1986 में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम पारित किया गया था।
श्री यादव ने बताया कि सरकार ने देशभर में वायु प्रदूषण का स्‍तर कम करने के लिए राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ वायु कार्यक्रम शुरू किया है। उन्‍होंने कहा कि शहरों के अनुसार स्‍वच्‍छ वायु कार्य योजनाओं को तैयार किया गया है। इन्‍हें ऐसे 132 शहरों में शुरू किया गया है जो वायु गुणवत्‍ता मानकों पर खरे नहीं उतरे और जहां की आबादी लाखों की संख्‍या में है। श्री यादव ने कहा कि ऐसे शहरों के लिए राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ वायु कार्यक्रम- एन ए सी पी के तहत 375 करोड रूपये से अधिक की राशि स्‍वीकृत की गई है। उन्‍होंने बताया कि एन ए सी पी के क्रियान्‍वयन की निगरानी के लिए प्राण पोर्टल शुरू किया गया है।