AMN

नागालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी-एनडीपीपी के विधायक दल ने मुख्‍यमंत्री नेफियू रियो को निर्विरोध अपना नेता चुना है। विधायक दल की बैठक आज कोहिमा में पार्टी के मुख्‍यालय में आयोजित की गई। सदस्‍यों ने श्री रियो को अपना नेता अनुमोदित किया और नई सरकार के गठन का अधिकार उन्‍हें दे दिया।

एनडीपीपी विधायक दल ने शांति और विकास के लिए काम करने तथा नागालैंड को उत्‍कृष्‍ट राज्‍य बनाने की दिशा में बढ़ने का संकल्‍प लिया। विधायक दल ने पार्टी और मुख्‍यमंत्री रियो पर अपना भरोसा फिर से व्‍यक्‍त करने के लिये राज्‍य के सभी मतदाताओं का आभार भी जताया।