Last Updated on February 26, 2023 8:20 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

नागालैंड में कल होने वाले विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान कर्मियों को चुनाव-सामग्री के साथ मतदान केन्‍द्रों पर भेज दिया गया है। कुल एक सौ 83 उम्‍मीदवार चुनावी मैदान में हैं। भाजपा के निर्विरोध एक सीट जीतने के कारण मतदान केवल 59 सीटों के लिए होगा। राज्य में अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ी को तैनात किया गया है और भारत-म्‍यांमा सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए असम, मणिपुर और अरूणाचल प्रदेश से सटे अंतर-राज्यिक सीमाओं को सील कर दिया गया है।

मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आज शाम समाप्‍त हो गया। राज्‍य में राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्‍मीदवारों ने चुनाव सभाओं के जरिये अपने पक्ष में वोट मांगे। उनसठ विधानसभा सीटों पर 36 महिलाओं सहित तीन सौ उनहत्‍तर उम्‍मीदवार मैदान में हैं। सोहियोंग विधानसभा सीट का चुनाव यूडीपी उम्‍मीदवार की मृत्‍यु के कारण स्‍थगित कर दिया गया है। लगभग एक हजार मतदान केंद्रों पर निष्‍पक्ष और स्‍वतंत्र मतदान के लिए वेबकास्टिंग की व्‍यवस्‍था की गई है।