AMN

देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर बढकर 95.69 प्रतिशत हो गई है। पिछले चौबीस घंटों में 26 हजार से अधिक कोविड रोगी स्‍वस्‍थ हुए। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार कुल 96 लाख 63 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। इस समय करीब दो लाख 89 हजार मरीजों का उपचार चल रहा है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 23 हजार नौ सौ पचास लोग संक्रमित हुए। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्‍या एक करोड 99 हजार से अधिक हो गई।

जांच, निगरानी ओर उपचार की नीति लागू होने से कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर बढी है और मृत्‍यु दर घटी है। इस समय कोविड मृत्‍यु दर एक दशमलव चार पांच प्रतिशत है। पिछले चौबीस घंटें में तीन सौ 33 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्‍या एक लाख 46 हजार चार सौ 44 हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान दस लाख 98 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 16 करोड़ 42 लाख जांच की गई है।