Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर जीत हासिल करने वाले हैं। उन्होंने पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना के महत्वपूर्ण युद्धक्षेत्रों पर अपना दावा किया, जिससे उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के लिए व्हाइट हाउस तक पहुँचने का सबसे छोटा रास्ता ही बचा।

वाशिंगटन

AMN / WASHINGTON

अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकावासियों का धन्यवाद देते हुए अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘ये एक ऐसी राजनीतिक जीत है, जो अमेरिका ने इससे पहले कभी नहीं देखी थी। मैं हर दिन और अपनी आखिरी सांस तक आपके लिए लड़ूंगा। मैं तब तक नहीं रुकूंगा, जब तक हमारे बच्चों के लिए वो सुरक्षित, मजबूत और सक्षम अमेरिका न बना दूं, जिसके वो लायक हैं। अब हम कोई युद्ध नहीं होने देंगे।’

श्री ट्रम्प ने फ्लोरिडा में अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक उपलब्धि हासिल की है।”

जनता ने हमें दिया बहुत मजबूत जनादेश’: डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा। हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे। देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे। ट्रंप ने स्विंग स्टेट के मतदाताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूंगा। हमें स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी साथ मिला। अगले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं। जनता ने हमें बहुत मजबूत जनादेश दिया है। ट्रंप ने जीत के बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज एक सितारे का जन्म हुआ है।

अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति ने दी ट्रंप को सबसे पहले बधाई

डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत मिलते ही अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने उन्हें सबसे पहले ‘एक्स’ पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि “संयुक्त राज्य अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई, डोनाल्ड ट्रंप… भगवान आपको आशीर्वाद दें और आपका मार्गदर्शन करें।”

अमेरिका में अगले चार साल किसका शासन चलेगा यानि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश का राष्ट्रपति कौन होगा यह तय हो चुका है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीत लिया है और वे 20 जनवरी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। चुनाव जीतने के बाद लोगो को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को मरहम की जरूरत है और मैं आपके लोगों के लिए लड़ता रहूंगा।

5 नवंबर को मतदान के बाद वोटों की गिनती आज का काम चालू हो गया है। अभी तक की गिनती में अमेरिका के 50 राज्यों में 538 सीटों या अमेरिका के हिसाब से कहें तो इलेक्टोरल कालेज वोट के लिए चुनाव हुआ। इन सीटों में जीतने वाले प्रत्याशी को 270 का आंकड़ा पार करना था, जो डोनाल्ड ट्रंप कर चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई वोटिंग में गिनती के बाद जो परिणाम आए हैं, उससे साफ हो गया है कि सिनेट में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिल गया है। इसके अलावा अभी तक के परिणामों और रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप 312 इलेक्टोरल वोट्स हासिल करके सत्ता में वापसी कर रहे हैं। 

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के नतीजे आ गये हैं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 277 यानि बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल चुके हैं। अभी 35 नतीजे आने बाकी हैं, इनमें सभी 35 पर ट्रंप आगे हैं। जीत + लीड मिलाकर 312 इलेक्टोरल कॉलेज वोट पाते नज़र आ रहे हैं। कमला हैरिस 226 इलेक्टोरल कॉलेज वोट पर ही कब्जा कर सकी हैं।

अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति ने दी ट्रंप को सबसे पहले बधाई

डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत मिलते ही अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने सबसे पहले उन्हें ‘एक्स’ पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि “संयुक्त राज्य अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई, डोनाल्ड ट्रंप… भगवान आपको आशीर्वाद दें और आपका मार्गदर्शन करें।”

सातों स्विंग स्टेट्स में डोनाल्ड ट्रंप आगे

अमेरिका के सातों स्विंग स्टेट्स में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बढ़त मिली हुई है। रुझानों के मुताबिक पेंसेल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा, एरिजोना और नॉर्थ कैरोलिना में ट्रंप को बढ़त मिली है। फॉक्स न्यूज के मुताबिक अमेरिकी चुनाव में एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। रुझानों के मुताबिक रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 267 और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को 216 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल चुके हैं।

संसद में रिपब्लिकन पार्टी का  बहुमत

अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को संसद में बहुमत मिल गया है। रिपब्लिकन उम्मीदवारों को सीनेट में बहुमत मिल गया है।

राष्ट्रपति पद की रेस में हुई कमला हैरिस की एंट्री

फॉक्स न्यूज के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप को 232 और कमला हैरिस को 211 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं। कैलिफोर्निया, वॉशिंगटन के रुझानों से काफी अंतर से पीछे चल रही हैरिस अचानक राष्ट्रपति पद की रेस में आ चुकी हैं। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अब तक 24 राज्यों में जीत हासिल करने के साथ 5 राज्यों में आगे चल रहे हैं। उनकी प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने अब तक 17 राज्यों में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही वो 3 राज्यों में आगे चल रही है।

 डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस ने टाले संबोधन, अमेरिका में वोटों की गिनती जारी

एक ओर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने फिलहाल अपना संबोधन टाल दिया। दूसरी तरफ डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने भी अपना संबोधन टाला है। ट्रंप अब भारतीय समयानुसार देर शाम में समर्थकों को संबोधित करेंगे। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है।

कैलिफोर्निया में कमला हैरिस आगे, ट्रंप को दिया झटका

कैलिफोर्निया में 60 फीसदी से भी ज्यादा वोट हासिल करके डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस आगे चल रही हैं। हालांकि अभी वोटों की गिनती जारी है और करीब 40 फीसदी वोट गिने जाने बाकी हैं।

अलास्का, नेवादा और हवाई में अब तक शुरू नहीं हुई काउंटिंग

अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को बढ़त मिलती नजर आ रही है। हालांकि, कमला हैरिस ने अपने प्रतिद्वंदी ट्रंप के बीच दूरी को कम कर लिया है। वहीं, अभी तक अलास्का, नेवादा और हवाई में मतगणना शुरू नहीं हुई है।

कमला हैरिस फिलहाल अमेरिका की उप-राष्ट्रपति हैं। जबकि ट्रंप, जो बाइडेन से पहले राष्ट्रपति रह चुके हैं। अब वोटों की गिनती शुरू होगी। साथ-साथ एग्जिट पोल के नतीजे भी आने लगे हैं। फाइनल नतीजे आने में एक या दो दिन लग सकते हैं।

तीन स्विंग स्टेट्स में कमला हैरिस चल रही हैं आगे

स्विंग स्टेट जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलाइना में डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं। वहीं, पेंसेल्वेनिया, विस्कॉन्सिन और मिशीगन में कमला हैरिस आगे चल रही हैं। दो स्विंग स्टेट के नतीजे अभी सामने नहीं आए हैं।

अमेरिका के 50 राज्यों और राजधानी वॉशिंगटन डीसी में कुल 538 इलेक्टोरेल वोट्स यानि सीटें है। इस चुनाव में कुल 7 स्विंग स्टेट्स हैं। यानि ये कभी भी किसी के पक्ष में बाजी पलट सकते हैं। अकेले इन 7 स्विंग स्टेट में ही 93 सीटें हैं। चुनाव जीतने के लिए ट्रंप या कमला को 270 सीटें जीतना जरूरी है। इस चुनाव में करीब 8.2 करोड़ यानि 40% वोटर्स पहले ही पोस्टल वोटिंग के जरिए वोट कर चुके हैं।

डोनाल्ड ट्रम्प और रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर एक साथ देख रहे हैं चुनाव परिणाम

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर मिलकर अमेरिकी चुनाव नतीजों पर नजर बनाए हुए हैं। अभी तक आए नतीजों में ट्रंप कई सीटें जीत चुके हैं।

Click to listen highlighted text!