Last Updated on April 14, 2023 5:57 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
डॉ. बी. आर. आंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज पर्यटन मंत्री जी कृष्ण रेड्डी और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर लोगों को संबेाधित करते हुए पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि भारत गौरव पर्यटक रेलगाडी न केवल भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाएगी बल्कि डॉ. आंबेडकर के जीवन और कार्यों की भी जानकारी देगी। इस ट्रेन से पर्यटन को बढावा मिलेगा। श्री रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने डॉ. आंबेडकर से जुडे पांच स्थानों पर आधारित पंचतीर्थ विकसित किया है।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना एक भारत श्रेष्ठ भारत को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
