Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

जी-20 की आपदा जोखिम कम करने संबंधी कार्य समूह की दूसरी बैठक आज मुंबई में संपन्‍न हुई। इसमें तकनीकी और संचालन स्‍तर के अधिकारियों ने आपदा जोखिम कम करने के लिए सक्षम बुनियादी ढांचे और वित्‍तीय सहायता के महत्‍व को समझने का प्रयास किया। राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्‍य सचिव ने आकाशवाणी से विशेष बातचीत में कहा कि भारत को सभी प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में जी-20 देशों से जबरदस्‍त समर्थन मिला है।

बैठक के दौरान प्रतिनिधियों ने विचार व्‍यक्‍त किया कि एक ऐसे संस्थागत ढांचे की आवश्‍यकता है जो बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश को बढ़ावा दे सके और ऐसी परियोजनाओं के निष्पादन को प्रोत्‍साहित करे। इसे जी-20 देशों के राष्ट्रीय कानूनी ढांचे में प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। बैठक के दौरान सबसे कमजोर जनसंख्या समूहों पर आपदाओं के प्रभाव को कम करने में सामाजिक सुरक्षा प्रणालियों की भूमिका पर भी चर्चा हुई।

भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत आपदा जोखिम कम करने संबंधी कार्य समूह की तीसरी और अंतिम बैठक 24 से 26 जुलाई, 2023 तक चेन्नई में आयोजित की जाएगी।

Click to listen highlighted text!