AMN

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की दृढ़ इच्‍छा शक्ति से हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में गिरि क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजाति का स्‍तर मिलने के साथ ही समुदाय का 55 वर्ष का संघर्ष खत्‍म हो गया है। श्री शाह ने आज सिरमौर के सातौन क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस निर्णय से एक सौ 54 पंचायतों के एक लाख 60 हजार लोगों को लाभ होगा। राज्‍य में विकास कार्य पर श्री शाह ने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्‍व में फॉर्मा, सड़क, दवा, जल-विद्युत, कृषि, रेल सम्‍पर्क और शिक्षा आदि क्षेत्र में लोगों ने काम किया है।

उत्‍तराखण्‍ड में भाजपा के दो तिहाई बहुमत से जीत का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने कहा कि इन चुनावों में हम हिमाचल प्रदेश में जीत की परम्‍परा भी बदलेंगे। इस अवसर पर केन्‍द्रीय गृहमंत्री ने राज्‍य विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी का चुनावी गीत ”हिमाचल की पुकार फिर भाजपा की सरकार” जारी किया। राज्‍य विधानसभा के चुनाव 12 नवम्‍बर को होंगे।